Contribute to MELAK 2025: Literary Corner & Memory Walk New  PM Vidyalaxmi (Education Loan) Scheme Link New  International Conference 15th/16th Dec 2025 New  SWAYAM-NPTEL ENROLLMENT July -Dec 2025 New  NAAC REACCREDITED WITH A++ CGPA OF 3.51 New    Patna Women’s College gets remarkable ranking in MDRA – India Today Best Colleges 2025  Corona Crusaders College Magazine   Alumni Association Life Membership/Contribution Form Link   Patna Women's College is ranked at a rank band of 101 - 150 in the NIRF 2025 Ranking under College category

Enter your keyword

post

Shabdon ka Aaeena 2025

Shabdon ka Aaeena 2025

पटना वीमेंस काॅलेज के हिंदी विभाग, शिक्षा विभाग , भाषा क्लब और शब्दों का आईना(साहित्यिक क्लब) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 3 सितंबर, 2025 को अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।इस व्याख्यान का विषय था-“साहित्य कैसे पढ़ें?”हिंदी और आधुनिक भाषा विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के प्राध्यापक डॉक्टर आशुतोष पार्थेश्वर ने उपर्युक्त विषय पर प्रेरणादायक और रोचक व्याख्यान दिया।उन्होंने हिंदी की कालजयी रचनाओं का उदाहरण देकर श्रोताओं को संदेश दिया कि साहित्य की व्याख्या प्रसंगानुसार अनेक तरह से की जा सकती है तथा साहित्य हमारे मनोविकारों का परिष्कार करने के साथ साथ व्यवहार ज्ञान भी सिखाता है। छात्राओं ने व्याख्यान के उपरांत विषय से संबंधित अनेक प्रश्न पूछ कर कार्यक्रम को और भी जीवंत तथा सार्थक कर दिया।
कार्यक्रम के आरंभ में शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डाॅक्टर सिस्टर एम.सरोज ए.सी. ने पौधा भेंट कर अतिथि वक्ता का अभिनंदन किया।शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर प्रभास रंजन ने स्वागत भाषण दिया और हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉक्टर दीपा श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में हिंदी और शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक एवं छात्राएँ उपस्थित थीं।
PWC Hindi shabdon ka aaeena

PWC Hindi shabdon ka aaeena

PWC Hindi shabdon ka aaeena

No Comments

Add your review

Your email address will not be published.