दो दिवसीय सृजनात्मक लेखन कथेतर गद्य
दिनांक 2/09/2025 एवं 3/09/2025 को मंत्रिमंडल सचिवालय, राजभाषा विभाग, बिहार द्वारा दो दिवसीय सृजनात्मक लेखन कथेतर गद्य साहित्य कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग की दस छात्राएं शामिल हुईं। कार्यशाला का उद्देश्य युवा साहित्यप्रेमियों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को कथेतर गद्य साहित्य की विभिन्न विधाओं जैसे संस्मरण, यात्रा वृतांत, रेखाचित्र, रिपोर्ताज आदि की परिभाषा, इतिहास, प्रमुख रचनाकार एवं उनकी कृतियों तथा शिल्प से अवगत कराना था। विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों जैसे पटना विश्वविद्यालय, भागलपुर विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, वर्धा आदि के प्राध्यापकों ने अलग अलग सत्रों में अलग अलग विधाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा प्राध्यापकों से विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गए। कार्यशाला के अंतिम दिन अंतिम सत्र में सभी को राजभाषा विभाग के निदेशक मो. परवेज़ आलम द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


No Comments