वार्षिक खेल कूद गतिविधि 2025
दिनांक 27/11/2025, अपराह्न 02:00 बजे से कॉलेज में अंतर संकाय स्तर पर वार्षिक खो खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। पहला मैच बी एस सी और वोकेशनल की टीम के बीच हुआ जिसमें बी एस सी ने जीत हासिल की तथा दूसरा मैच बी ए और बी कॉम के बीच हुआ जिसमें बी एस सी की टीम ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। बी ए की टीम ने 7–6 जीत हासिल कर विजेता का खिताब जीता।इस प्रतियोगिता में श्री पंकज कुमार(रेफरी), डॉ मंजुला सुशीला(स्कोरर) और श्री धर्मेंद्र राय (अंपायर) ने निर्णायक की भूमिका निभाई।प्राचार्या डॉ सि एम रश्मि ए सी एवं उप प्राचार्या डॉ सि एम तनीशा ए सी ने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।









