दिनांक 19/11/2025, इंटर फैकल्टी बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस प्रतियोगिता में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स और वोकेशनल की छात्राओं ने भाग लिया।पहला मैच बी ए और बी कॉम के बीच खेला गया । बी ए की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। वैसे ही दूसरा मैच बी एस सी और वोकेशनल के बीच खेला गया जिसकी विजेता वोकेशनल की टीम रही।फाइनल मैच बी ए और वोकेशनल के बीच खेला गया। विजेता रही बी ए की टीम।मैच में रेफ्री की भूमिका निभाई श्री रवि सिंह,(बास्केट बॉल कोच)ने और स्कोरर की डॉ मंजुला सुशीला(स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर)ने।स्पोर्ट्स सेक्रेट्री रिया नागवंशी और खुशी खेस ने प्रतियोगिता के सफल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।










