दिनांक 21/11/2025
पटना वीमेंस कॉलेज में वार्षिक थ्रोबॉल प्रतियोगिता अंतर संकाय स्तर पर आयोजित की गई।पहला मैच बी ए और बी कॉम के बीच खेला गया जिसमें बी ए ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच बी एस सी और वोकेशनल के बीच हुआ जिसमें वोकेशनल ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मैच में वोकेशनल ने बी ए को हराकर 2025 की विजेता टीम का खिताब जीता।मैच में स्पोर्ट्स टीचर काज़ी बुशरा अहमद ने रेफरी, डॉ मंजुला सुशीला ने स्कोरर और स्पोर्ट्स कमिटी मेंबर श्री धर्मेंद्र राय ने अंपायर की भूमिका निभाई।इस अवसर पर स्पोर्ट्स कमिटी के अन्य सदस्य मिस पूजा एवं डॉ सत्यम कुमार छात्राओं का हौसला बढ़ाने हेतु उपस्थित थे।









