दिनांक 24/11/2025, अपराह्न 1:30 से कॉलेज वॉलीबॉल कोर्ट पर वार्षिक वॉलीबॉल प्रतियोगिता अंतर संकाय स्तर पर आयोजित की गई।पहला मैच बी कॉम और बी एस सी के बीच तथा दूसरा मैच बी ए और वोकेशनल के बीच खेला गया।प्रथम मैच की वीजेता बी एस सी तथा द्वितीय मैच की विजेता वोकेशनल की टीम रही।तीसरा और फाइनल मैच वोकेशनल और बी एस सी के बीच खेला गया जिसमें काफी बड़े अंकों के फासले से वोकेशनल की टीम ने जीत हासिल की।अंतिम स्कोर 25–11 रहा।स्पोर्ट्स शिक्षिका काज़ी बुशरा अहमद ने रेफरी की, एवं डॉ मंजुला सुशीला ने स्कोरर की भूमिका निभाई। कॉलेज की प्राचार्या डॉ सि एम रश्मि ए सी ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर पूर्व प्राचार्या डॉ सि एम जेसी ए सी भी मौजूद थीं जिन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना कर उन्हें आशीर्वाद दिया।








