दिनांक 13/10/2025, सोमवार को पटना वीमेंस कॉलेज के खेल कूद क्लब दक्ष एवं हौसला द्वारा उन्मुखीकरण (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस सत्र का आयोजन क्लब की समन्वयक डॉ मंजुला सुशीला द्वारा किया गया। दक्ष एवं हौसला क्लब से जुड़े नए सत्र (2025–2029) के नए सदस्यों का स्वागत तथा क्लब की गतिविधियों की जानकारी के साथ उन्हें दिशा निर्देश दिया गया।यह क्लब किस प्रकार छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक है यह बताते हुए खेल कूद समन्वयक ने छात्राओं को इनडोर और आउट डोर खेलों में उनकी सक्रिय भागीदारी हेतु उन्हें प्रेरित किया। छात्राओं ने अपनी सहमति जता कर इस
उन्मुखीकरण (ओरिएंटेशन) कार्यक्रम को सफल बना दिया। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय की खेल कूद सचिव रिया नागवंशी एवं उपसचिव खुशी खेस के सहयोग से हुआ।
Questions? +91 612 2531186







.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)