दिनांक 9 जनवरी, 2026 को पटना वीमेंस कॉलेज के शब्दों का आईना साहित्यिक क्लब द्वारा सत्र 2025-29 की सदस्य छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब के संयोजक एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ कुमार धनंजय द्वारा क्लब के लक्ष्य एवं उद्देश्य और कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा छात्राओं को क्लब का बैच भी वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब की अध्यक्षा एवं हिंदी विभाग की तृतीय वर्ष की छात्रा मंतशा वारसी द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की तृतीय वर्ष की छात्रा शिल्पी द्वारा किया गया।




