आज दिनांक 02/08/2025 को पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा विभागीय स्तर पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें तीनों वर्ग से कुल चार छात्राओं ने भाग लिया व मेहंदी डिज़ाइन के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। निर्णायक की भूमिका हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ दीपा श्रीवास्तव व भूगोल विभाग की सहायक प्राध्यापिका सुश्री ऐश्वर्या राज ने निभाई। प्रतियोगिता में तृतीय वर्ष की छात्रा जागृति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम वर्ष की छात्रा रुचि को द्वितीय स्थान मिला। तृतीय स्थान द्वितीय वर्ष की छात्राओं प्रिया व संजना ने प्राप्त किया। पूरी प्रतियोगिता अध्यक्ष, हिंदी विभाग, डॉ कुमार धनंजय के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।