हिंदी पखवाड़ा 2025
दिनांक 13/09/2025 को पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग एवं शब्दों का आईना साहित्यिक क्लब के द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी महोत्सव का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम. रश्मि एसी एवं विशिष्ट अतिथि विज्ञान संकायाध्यक्षा तथा जंतु विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ शोभा श्रीवास्तव उपस्थित थीं। कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी विभाग की छात्राओं अंजलि एवं शालिनी द्वारा प्रार्थना नृत्य के साथ हुई ।इसके पश्चात् छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का अभिवादन हिंदी विभाग के अध्यक्ष एवं शब्दों का आईना साहित्यिक क्लब के संयोजक डॉ कुमार धनंजय ने किया। हिंदी विभाग की तृतीय वर्ष की छात्रा शालिनी ने स्वरचित कविता का पाठ किया। इस अवसर पर छात्राओं ने” हिंदी भाषा ,राष्ट्र की भाषा;प्रजातंत्र के शास्त्र की भाषा” गान प्रस्तुत कर संपूर्ण वातावरण हिंदीमय कर दिया।प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्राओं में नवीन ऊर्जा का संचार करते हुए उन्हें हिंदी पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंनें बताया कि हिंदी बहुत ही आदर्श और लोकप्रिय भाषा है तथा विदेशों में भी पढ़ाई जाती है और यह कार्य भारतीय शिक्षकों द्वारा किया जाता है।अतः हिंदी पठन-पाठन अत्यंत गर्व की बात है।डॉक्टर शोभा श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए हिंदी विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत किए गए प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया और हिंदी पखवाड़ा में आयोजित हुई विभिन्न अंतर्महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं एवं विभागीय स्तर पर 2024-25 में आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र छात्र-छात्राओं को प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्कृत विभाग की प्रथम वर्ष की छात्रा भावना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मानविकी संकायाध्यक्षा एवं संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ स्मिता कुमारी, इतिहास विभाग के प्राध्यापकगण, हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापकगण डॉ मंजुला सुशीला, डॉ दीपा श्रीवास्तव, डॉ सुषमा चौबे, डॉ ब्रह्मानंद , हिंदी विभाग के सभी वर्गों की छात्राएं और अन्य महाविद्यालयों के प्रतिभागी उपस्थित थे।



No Comments