नैतिक मूल्य शिक्षण कक्षा
दिनांक 25/09/2025 को पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए नैतिक मूल्य शिक्षण कक्षा आयोजित की गई जिसका मूल विषय था मानवीय भूल स्वाभाविक प्रवृत्ति है। वीडियो के माध्यम से छात्राओं ने समझा कि समाज में लोग हमारी अच्छाइयां भले ही नज़रंदाज़ करें परंतु एक गलती होने पर आलोचना करने में पीछे नहीं रहते। इस संसार में जितना आसान किसी की आलोचना करना है, उतना ही मुश्किल है किसी की प्रशंसा करना। वीडियो में एक कॉलेज का प्रसंग है जहां एक शिक्षक सभी प्रश्नों के उत्तर सही लिखते हैं परन्तु अंत में जानबूझ कर गलत उत्तर लिखते हैं जिसपर सभी विद्यार्थी उनकी गलती को तुरंत पकड़ लेते हैं। इस पर वो शिक्षक बताते हैं कि यद्यपि वे शिक्षक हैं परन्तु उससे भी पहले वे एक मनुष्य हैं और मनुष्य से गलतियाँ हो सकती हैं। अंत में वे छात्रों को तीन मुख्य बातें बताते हैं: यदि कोई गलती करे तो उसकी आलोचना न करें बल्कि उसे प्रेम से समझाएं, यदि कोई हमारी आलोचना करे तो अपने अंदर की अच्छाइयों को याद करें और सबसे महत्वपूर्ण बात, यदि कोई हमारी आलोचना करे तो उस पर ध्यान न देकर मेहनत कर एक सुखद भविष्य का निर्माण करें। प्रथम वर्ष की प्रशिक्षक डॉ दीपा श्रीवास्तव, द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षक डॉ मंजुला सुशीला एवं तृतीय वर्ष की प्रशिक्षक डॉ सुषमा चौबे थीं।

