Questions? +91 612 2531186

देश भक्ति गीत गायन प्रतियोगिता

आज दिनांक 13/08/2025 को पटना वीमेंस कॉलेज के

द्वारा विभागीय स्तर पर देश भक्ति गीत गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई ,जिसमें तीनों वर्गों से कुल 5 समूहों ने भाग लिया और ऐ मेरे वतन के लोगों, ऐ वतन मेरे वतन, है प्रीत जहां की रीत सदा,तेरी मिट्टी में-जैसे गीतों से देशभक्ति का समां बांधकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। निर्णायक की भूमिका अध्यक्ष, उर्दू विभाग डॉ रियाज़ अहमद व हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ सुषमा चौबे द्वारा निभाई गई। डॉ रियाज़ अहमद ने प्रतिभागियों को गीतों की बारीकियों से अवगत कराया और शुभकामनाएं दीं । प्रथम स्थान श्वेता एवं समूह(सेमेस्टर v), द्वितीय स्थान आस्था एवं समूह (सेमेस्टर V)तथातृतीय स्थान प्रिया एवं समूह(सेमेस्टर III)ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की द्वितीय वर्ष की छात्रा संजना द्वारा और धन्यवाद ज्ञापन नंदिनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मानविकी संंकायाध्यक्ष डॉक्टर स्मिता कुमारी, अध्यक्ष ,हिंदी विभाग, डॉ कुमार धनंजय , हिंदी विभाग के अन्य सदस्य डॉ दीपा श्रीवास्तव और डॉ ब्रह्मानंद तथा उर्दू विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉक्टर ताहिरा मौजूद थीं। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग की सभी छात्राएँ प्रतिभागी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

If you Have Any Questions Call Us On +91 612 2531186