Questions? +91 612 2531186

अभिभावक-शिक्षक मिलन 2025

पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी और संस्कृत विभाग में दिनांक 07/10/2025 को अभिभावक-शिक्षक मिलन का आयोजन किया गया,जिसमें सेमेस्टर I,III और V की छात्राओं के अभिभावक शामिल हुए। हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुमार धनंजय ने इस सम्मिलन के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों का अभिनंदन किया।प्रेजेंटेशन के माध्यम से हिंदी विभाग की गतिविधियाँ और उप्लब्धियां प्रस्तुत की गईं।मानविकी संकायाध्यक्ष और संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डाॅक्टर स्मिता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम के दूसरे चरण में मिड सेमेस्टर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई गईं।इस सम्मिलन का उद्देश्य अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति से अवगत कराना था।

If you Have Any Questions Call Us On +91 612 2531186