दिनांक 10 जनवरी, 2026 को
विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग एवं शब्दों का आईना साहित्यिक क्लब द्वारा हिंदी :विश्व पटल पर पहचान एवं संभावनाएं विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि वक्ता बीडी कॉलेज, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय,पटना के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार थे। अपने वक्तव्य के माध्यम से डॉ अमित ने हिंदी के वैश्विक स्वरूप के साथ-साथ वर्तमान में उसकी उपयोगिता और भविष्य में हिंदी की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने हिंदी के महत्त्व को रेखांकित करते हुए बताया कि आज हिंदी विश्व में तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है तथा दूसरी भाषा के शब्दों को आत्मसात करने की क्षमता ने हिंदी को लोकप्रियता प्रदान की है। वक्तव्य के उपरांत छात्राओं ने विषय से संबंधित प्रश्न भी किए। अतिथि का अभिवादन हिंदी विभाग के अध्यक्ष एवं शब्दों का आईना साहित्यिक क्लब के संयोजक डॉ कुमार धनंजय ने किया । कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की तृतीय वर्ष की छात्रा शालिनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हिंदी एवं उर्दू विभाग के प्राध्यापकगण तथा हिंदी विभाग की छात्राएं उपस्थित थीं।




