दिनांक 29/08/2025, पटना वीमेंस कॉलेज के दक्ष एवं हौसला क्लब द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। सर्वप्रथम खेल कूद समन्वयक डॉ मंजुला सुशीला द्वारा भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती तथा राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया।तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सि एम रश्मि ए सी, एवं डॉ सि एम जिंसी ए सी, सुपीरियर, अविला कॉन्वेंट ने लगभग तीन हजार छात्राओं और शिक्षिकाओं के समक्ष शांति दूत कबूतर उड़ा कर राष्ट्रीय खेल दिवस का शुभारंभ किया एवं सभी को शुभकामनाएं दी।तत्पश्चात सभी छात्राओं एवं शिक्षकों ने एक साथ एक धुन पर 15 मिनट जुंबा किया।फिर सभी शिक्षकों ने पिट्टू खेल का आनंद उठाया।इसके बाद छात्राओं एवं शिक्षकों ने डॉज बॉल खेल का आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन सभी छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा खेल के महत्व को दर्शाने वाले नारों द्वारा हुआ।संपूर्ण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन एवं आयोजन में डॉ सुमित रंजन,सहायक प्राध्यापक,श्री गौतम सौरव,सहायक प्राध्यापक,सुश्री पूजा कुमारी,सहायक प्राध्यापक तथा छात्र परिषद 2025–26 की रिया,खुशी, जागृति आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

