अंतर्महाविद्यालय काव्य पाठ प्रतियोगिता
आज दिनांक 10/09/2025 को पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग एवं ‘शब्दों का आईना’ ,साहित्यिक क्लब द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत *अंतर्महाविद्यालय काव्य पाठ प्रतियोगिता *आयोजित की गई; जिसमें पटना वीमेंस कॉलेज, बीडी कॉलेज, ए एन कॉलेज तथा मगध महिला कॉलेज के कुल 8 विद्यार्थियों ने भाग लिया और हिंदी के प्रतिष्ठित कवियों की कविताओं का पाठ किया। निर्णायक की भूमिका पटना वीमेंस कॉलेज की मानविकी संकायाध्यक्षा तथा संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ स्मिता कुमारी एवं समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ रागिनी रंजन ने निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीडी कॉलेज के इतिहास विभाग के अमन राज साहनी, द्वितीय स्थान पटना वीमेंस कॉलेज के जनसंचार विभाग की अंजलि एवं तृतीय स्थान पटना वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग की शालिनी सिंह ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की प्रथम वर्ष की छात्रा अंजलि कुमारी और धन्यवाद ज्ञापन द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका द्वारा किया गया। अतिथियों का अभिवादन हिंदी विभाग के अध्यक्ष एवं शब्दों का आईना ,साहित्यिक क्लब के संयोजक डॉ कुमार धनंजय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापकगण डॉ मंजुला सुशीला, डॉ दीपा श्रीवास्तव, डॉ सुषमा चौबे, डॉ ब्रह्मानंद एवं तीनों वर्गों की सभी छात्राएं उपस्थित थीं।


No Comments