बास्केटबॉल और ताइक्वांडो का मॉर्निंग प्रैक्टिस सेशन
पटना वीमेंस कॉलेज के दक्ष एवं हौसला,स्पोर्ट्स क्लब द्वारा छात्राओं हेतु बास्केटबॉल और ताइक्वांडो का 15 दिनों का मॉर्निंग प्रैक्टिस सेशन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस सत्र का शुभारंभ दिनांक 28/08/2025 को हुआ था, इसकी समाप्ति दिनांक 16/09/2025 को हुई। इस सत्र में लगभग 60 छात्राओं ने भाग लिया। बास्केटबॉल प्रशिक्षक रवि सिंह ने इन 15 दिनों में छात्राओं को बास्केटबॉल खेल के सभी नियमों और कौशल से छात्राओं को अवगत कराया।वहीं दूसरी ओर ताइक्वांडो प्रशिक्षिका ज्योति कुमारी ने छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु ताइक्वांडो की विभिन्न कला में निपुण बनाया।दोनों ही प्रशिक्षकों ने बेहतर तरीके से छात्राओं को वार्मिंग अप एक्सरसाइज, फिटनेस एक्सरसाइज की जानकारी दी।सत्र के अंतिम दिन दोनों खेल से जुड़ी छात्राओं की खेल संबंधी जांच परीक्षा हुई। सभी छात्राएं इस मॉर्निंग सत्र से काफी लाभान्वित हो रही हैं।
यह पूरा सत्र हिंदी विभाग की सहायक प्राध्यापिका सह खेल कूद समन्वयक डॉ मंजुला सुशीला के निर्देशन एवं छात्र खेल कूद सचिव रिया नागवंशी तथा खुशी खेस के सहयोग से संचालित किया गया।

No Comments